नामी गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए अंबाला रेंज में ऑपरेशन प्रहार चलाया गया

हरियाणा के अंबाला रेंज में अंबाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली।  नामी गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए अंबाला रेंज में ऑपरेशन प्रहार चलाया गया। इस ऑपरेशन के तहत कई नामी  गैंगस्टरों व कई हथियार बरामद किये गए।

||Delhi||Nancy Kaushik||हरियाणा के अंबाला रेंज में अंबाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली।  नामी गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए अंबाला रेंज में ऑपरेशन प्रहार चलाया गया। इस ऑपरेशन के तहत कई नामी  गैंगस्टरों व कई हथियार बरामद किये गए।  यमुनानगर में सबसे ज्यादा रिकवरी की गई। अंबाला की 50 टीमों ने अंबाला में 10 गैंग को टारगेट किया था। अंबाला के नामी गैंगस्टर को अंबाला पुलिस ने  काबू किया । इसके साथ ही गैंगस्टर द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा सामान भी अपनी कस्टडी में लेकर जांच का विषय बनाया।  अंबाला पुलिस का कहना  है कि आगे भी इसी तरीके के ऑपरेशन चलाए  जाएंगे।


हरियाणा के अंबाला रेंज में ऑपरेशन प्रहार चलाया गया जिसमे अंबाला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है अंबाला पुलिस द्वारा सुबह 4 बजे से दोपहर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।  जिसमें बड़े बड़े नामी गैंगस्टरों को टारगेट किया गया।   इस ऑपरेशन के तहत अंबाला रेंज की 77 टीमों का गठन किया गया था। इस मामले की जानकारी देते हुए आईजीपी शिवस  कविराज ने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत   अंबाला रेज के यमुनानगर में सबसे ज्यादा रिकवरी की गई। कुरुक्षेत्र में मोस्ट वांटेड अपराधी  और एक बिश्नोई गेंग  का मोस्ट वांटेडेड अपराधी पकड़ा गया है।  इसऑपरेशन  के तहत गई गैंगस्टरों के पर्दाफाश किया गया  है इसके साथ ही कई हथियार बरामद किये गए है उन्होंने बताया कि ये अंबाला रेंज का सबसे सफल ऑपरेशन रहा और आगे भी इस तरिके के ऑपरेशन चलते रहेंगे।
 

अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने अंबाला जिले के बारे में बताते हुए कहा कि  अंबाला में 50 टीमों का गठन किया गया जिसमें 400 पुलिसकर्मी शामिल थे , इस ऑपरेशन को सुबह 4 . 00 बजे से दोपहर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिला  अंबाला में 10 गेंग को टारगेट किया गया था।  एसपी ने बताया अंबाला में  दो बेल जंपर को पकड़ा गया है।  एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि दो देसी कट्टे मिले है और  भुप्पी राणा गैंग  , विप्पी लाला गैंग , बांड गेंग से सम्बन्ध रखने वाले लोगों को  काबू किया गया है। एसपी ने बताया कि इन अपराधियों से  20 मोबाइल फोन जब्त किये गए और  बैंक डिटेल व  कुछ गैंगस्टर की ज्वेलरी ,कुछ मोटर साइकिल , कंप्यूटर सिस्टम , फौरन करेंसी बरामद की गई है।